MPTASS : On Boarding Profile Registration : जानिए MPTASS पर विभागीय उपयोगकर्ता प्रोफाइल पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में


MPTAAS का मतलब मध्य प्रदेश ट्राइबल अफेयर्स ऑटोमेशन सिस्टम है। एमपीटीएएस पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना है। यह मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन है। आदिम जाति कल्याण विभाग MPTAAS की छात्रवृत्ति योजना का संचालन करता है।

मध्य प्रदेश जनजातीय कार्य स्वचालन प्रणाली छात्रवृत्ति पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए है। छात्रवृत्ति योजना के आवेदन की ऑनलाइन विधा से लोगों को कम अवधि में छात्रवृत्ति प्राप्त करने और आवेदन करने में मदद मिलती है।

MPTAAS (www.tribal.mp.gov.in)



Www.tribal.mp.gov.in MPTAAS की आधिकारिक वेबसाइट है जिस पर आवेदक सीधे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर एक MPTAAS फॉर्म उपलब्ध है जिसे आवेदक को ठीक से भरना होगा।

आवेदक को उन सभी विवरणों को भरना होगा जो आवश्यक हैं। आधिकारिक वेबसाइट आमतौर पर हिंदी भाषा में खुलती है, लेकिन अंग्रेजी भाषा के लिए भी एक विकल्प है। आवेदक को बस वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता है, और उसे वेबसाइट पर सभी विवरण मिलेंगे।

MPTAAS उद्देश्य

छात्रवृत्ति पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए है। छात्रवृत्ति का उद्देश्य अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना है। छात्रों की पदोन्नति की स्थिति अच्छी और निम्न नहीं है। छात्रवृत्ति योजना छात्रों को मुख्यधारा में शामिल होने और ठीक से अध्ययन करने में सक्षम बनाती है।

MPTAAS विभिन्न योजनाओं की पेशकश कर रहा है जिन्हें ऑनलाइन मोड के माध्यम से लागू किया जा सकता है। योजनाओं में से एक छात्रवृत्ति है।

आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना है।
छात्रवृत्ति योजना की राशि सभी विभागों के लाभार्थियों के खातों में स्थानांतरित की जाएगी।
छात्रवृत्ति का उद्देश्य सभी छात्रों को शिक्षा प्रदान करना है।
छात्रों के लिए विभाग द्वारा एक MPTAAS मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है।
छात्र MPTAAS के मोबाइल ऐप से कई लाभ ले सकते हैं।

MPTAAS आवेदन प्रक्रिया

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने के लिए बस नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

1: ऊपर दिए गए माध्यम से MPTAAS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2: नया उपयोगकर्ता लॉगिन पृष्ठ में "नए लाभार्थी प्रोफाइल पंजीकरण" लिंक पर क्लिक करें।
3: आवश्यक विवरण के साथ पंजीकरण फॉर्म भरें।
4: अपना पंजीकरण पूरा करने के बाद, अपने खाते में प्रवेश करें और आवेदन पूरा करने के लिए शेष विवरण भरें।
5: अंत में अपना आवेदन जमा करें।

Required  Documents for Scholarship

The following records are required for the application –
1 Certificate of past class passing / marks list (पिछली कक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र/अंक सूची । )
2 caste certificate
3 domicile certificate
4 T.C.
5 Income certificate etc. (आय प्रमाण पत्र आदि।)

Payment Assistance under  Scholarship

The subjects covered under scholarship have been divided into four groups as per which scholarship is provided, whose rates are as under-
No. Group Hostel Day-Scholar
1 Group First – Degree / Post Graduate, Medical Engineering, Management M. Phil P. H. D. e.t.c. 1500 / – 550 / –
2 Group II – Degree / Post Graduate Other Business Courses such as B. Pharmacy, Nursing , B. Narsing , L. L. B. e.t.c . 820 / – 530 / –
3 Group III – Such graduate level courses which are not included in Group 01 and 02 such as B. A. B. S. C. B. Work etc. 570 / – 300 / –
4 Group IV – Class 1 1st and 12th 380 / – 230 / –
प्रक्रियाः
इस वर्ग का कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले सकता है।

Official Website : https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS


Apna Business kese start kare? Business start karne ke tips

अपना business कैसे स्टार्ट करे? आज हम आपको बताएंग कि आप अपना business कैसे शुरू कर सकते है और आपको अपना business स्टार्ट करने के लिए किन basic steps की जरूरत होगी और कैसे आप एक सफल business खड़ा कर सकते है। इन सब बातो को जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।




पैसा जिंदगी के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है। हर किसी के जीवन में ऐसा टाइम जरूर आता है जब वो पैसा कमाना चाहता है और अपना business स्टार्ट करना चाहता है। आज में आपको इसी के बारे में बताउगा की कैसे आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते है उसे बड़ा कर सकते है।


आज में आपको कुछ ऐसे स्टेप्स के बारे में बता रहा हु जिनको फॉलो करके आप अपना business स्टार्ट कर सकते है।


1. अपने interest को अपना business बनाइए


किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी होता है कि आपका इंटरेस्ट किसमें है। आप क्या करना चाहते है और कोनसा ऐसा काम है जो आपको खुशी देता है।

आपको ऐसा बिजनेस चुनना होगा जिसको आप पूरे परफेक्शन के साथ कर सकते है। आपको ऐसा बिजनेस चुनना होगा जिसको आप अच्छी तरह से जानते है, क्युकी ऐसा बिजनेस आप अपने पूरे इंटरेस्ट के साथ कर पाएंगे और आपको अपने टाइम का भी पता नही पड़ेगा।

अगर आप जान जाते है कि किस बिजनेस में आपकी रुचि है आप अच्छी तरह से कर सकते है तो बाकी के स्टेप्स आपके लिए आसान हो जायेगा आप अपना बिजनेस अपने interest के अनुसार चुन सकते है वो किसी भी फील्ड में हो सकता है चाहे वो फैशन रिलेटेड, ब्यूटी रिलेटेड, शॉप रिलेटेड, और कुछ भी हो सकता है।



2. रिसर्च करना




आपको अपने बिजनेस को चुनने के बाद आपको उससे जुड़ी रिसर्च भी करनी पड़ेगी। आपको कुछ सवालों के जवाब भी जानने पड़ेंगे जैसे कि -

1. आपने जो बिजनेस चुना है उसको मार्केट से कैसा रेस्पॉन्स मिल रहा है।

2. आपको अपने बिजनेस के टारगेट कस्टमर्स को देखना होगा।

3. आपके बिजनेस की मार्केट में डिमांड क्या है और बाकी कितनी कंपनी आपकी फील्ड में ही बिजनेस कर रही है।


आपको इन सब पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए अच्छी तरह से market रिसर्च करनी पड़ेगी। इससे आपकी बिजनेस के बारे में नॉलेज भी बढ़ेगी और आपको कुछ ideas भी मिलेंगे की आप कैसे अपना बिजनेस स्टार्ट करे।


3. बिजनेस प्लान बनाना


अभी तक आपने यह जाना है कि आपको कोनसा बिजनेस स्टार्ट करना है और उस बिजनेस की मार्केट में क्या कंडीशन है। इतना जान लेने के बाद अब बारी है बिजनेस प्लान बनाने की क्युकी इसके जरिए ही आप अपना बिजनेस आगे बड़ा सकेगे।

आपको यह ध्यान रखना होगा कि क्या आपके बिजनेस में आपको इन्वेस्टर की जरूरत है अगर है तो आपको एक डिटेल बिजनेस प्लान बनाना होगा। जिसमे आपको कई important सेक्शन का भी ध्यान रखना पड़ेगा जैसे की -
  • एक्सक्यूटिव समरी
  • कंपनी डिस्क्रिप्शन
  • प्रोडक्ट्स और सर्विसेज
  • मार्किट एनलाइसिस
  • मार्केटिंग स्ट्रेटजी
  • मैनेजमेंट समरी
यह सभी जानकारी आपका इन्वेस्टर एनलाइज करेगा और तभी वो आपके बिजनेस में इन्वेस्ट करेगा। अगर आपको फाइनेंशियल सपोर्ट की जरूरत नही है तो आप अपने बिजनेस प्लान को एक नोटबुक में भी लिख सकते है और समय समय पर आप उसमे चेंज भी कर सकते है।


4. Business में होने वाले खर्च का हिसाब रखना


कई बार हम अपने बिजनेस में होने वाले खर्चों का हिसाब रखना छोड़ देते है लेकिन यह चीज बहुत ही जरूरी है कि आप अपने बिजनेस में होने वाले छोटे बड़े सभी खर्चों का हिसाब अच्छी तरह से रखे। यह आपको कई प्रकार की मुसीबत से बचाती है। 

आपने बिजनेस प्लान तो बना लिया पर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको होने वाले खर्चों की पूरी जानकारी रखना और उन्हें अच्छी तरह से calcuate करना बहुत जरूरी होता है। ऐसा करने के बाद ही आप जान पाएंगे कि शुरू में आपके पास कितना पैसा होना चाहिए। 

इसलिए बिजनेस की शुरूआत में होने वाले खर्चों की calculation कर लेनी चाहिए जिनमें यह सब शामिल है
  • लाइसेंस और परमिट
  • लीगल फीस
  • ब्रांडिंग और मार्केट रिसर्च
यह सब अगर आप अच्छी तरह से कर लेगे तो आपको अपने बिजनेस शुरू करने में कोई परेशानी नहीं आएगी।



5. बिजनेस स्ट्रक्चर तैयार करना


कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आपको उसका स्ट्रक्चर तैयार करना होगा। आपको यह डिसाइड करना पड़ेगा कि आप उस बिजनेस को अकेला करना चाहते है या फिर पार्टनरशिप में करना चाहते है। बिजनेस स्ट्रक्चर तैयार करना काफी आवश्यक है क्युकी आगे जाकर टैक्स pay करने जैसे काम इसी पर आधारित होगे। आपके बिजनेस का स्ट्रक्चर जितना अच्छा होगा जितना मजबूत होगा आपका बिजनेस उतना ही अच्छा चलेगा।



6. बिजनेस नाम रजिस्टर करना


आपके बिजनेस का नाम ही उसे पहचान देगा इसलिए ऐसा बिजनेस नाम चुनिए जो आपका ब्रांड का वैल्यू बड़ा सके जो यूनीक हो और सुनने में भी अच्छा लगे।

आप अपने बिजनेस का नाम अपने प्रोडक्ट या सर्विस के अनुसार रख सकते है जिससे की नाम सुनकर ही लोगो को आपके प्रोडक्ट या सर्विस का पता चल जाए। नाम सेलेक्ट करने के बाद आप उस रजिस्टर जरूर कराएं।



7. लाइसेंस और परमिट लेना



बिज़नेस रजिस्टर करने के बाद आपको लाइसेंस या परमिट लेना पड़ता है। इसके लिए आपको थोड़ी रिसर्च करनी पड़ेगी कि आपके बिजनेस के अनुसार कोनसा लाइसेंस या परमिट मिलता है ताकि आप अपने बिजनेस के लिए लाइसेंस या परमिट ले सके।



8. लोकेशन सेट करना 


आपको अपने बिजनेस के लिए सूटेबल लोकेशन सेट करनी पड़ेगी और यह भी ध्यान रखें की आपकी लोकेशन आपके बिजनेस के लिए प्रॉफिटेबल हो इसके लिए आपको अपने बिजनेस के अनुसार थोड़ी रिसर्च करनी होगी और अच्छी लोकेशन्स सेट करनी पड़ेगी। 

यह बहुत ही अहम हिस्सा है किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपने जो बिजनेस लोकेशन चुनी है वो आपके बिजनेस के लिए अच्छी होनी चाहिए। इससे आप अपने बिजनेस को जल्दी आगे ले जा सकेंगे।



9. अपने बिजनेस को प्रमोट करना


अपने बिजनेस को स्टार्ट करने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना भी बहुत ही जरूरी है ताकि लोग आपके प्रोडक्ट के बारे में जान सके।

प्रमोशन करने से ही आपके प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केट में पहचान होगी। आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से प्रमोट कर सकते है और अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयों पर ले जा सकते है।


ये 9 स्टेप्स आप अपना सकते है अगर आप अपना कोई नया बिजनेस स्टार्ट कर रहे है या आगे कभी करना चाहते है। इन सभी स्टेप्स को अगर आप अच्छी तरह से फ़ॉलो करते है तो आपको जरूर अपने बिजनेस में सफलता हासिल होगी।


आशा करता हूं आपको यह लेख Apna Business kese start kare? पसंद आया होगा। आप इसे अपने मित्रो के साथ शेयर भी कर सकते है।

आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कॉमेंट कर के भी बता सकते है।




9 skills for earn extra money in 2020

हेल्लो दोस्तो आज में आपको कुछ ऐसी 9 skills के बारे में बताउगा जिनको सीखकर आप 2020 में अच्छी earning कर सकते है आप इन skills को full time और part time भी सीख सकते है। इनमें से अगर आप एक भी skill को अच्छी तरह सीख जाते है तो आपको लाइफटाइम अच्छी income हो जाएगी। तो चलिए जानते है 9 skills for earn extra money in 2020

9 skills for earn extra income in 2020

9 skills for earn extra money

                                 

आप अगर जॉब करते हो या पढ़ाई कर रहे हो लेकिन आपको उसके साथ साथ अपने लिए कुछ ऐसी skill भी सीखनी चाहिए जिस से आप अपने लिए कुछ एक्स्ट्रा income भी जेनरेट कर सके और कई सारी इसी skill भी है जिनको अगर आप सीख जाते हो तो इनका मार्केट में आज और आने वाले कई सालो में और भी अच्छा स्कोप है।

आपको ऐसी skills सीखनी चाहिए जो 

1. आपको ऐसी skills सीखनी चाहिए जो सीखते ही आपकी जिंदगी में परिवर्तन ला दे।
2. ऐसा skill सीखिए जो आप आसानी से और जल्दी सीख सके।
3. ऐसा skill सीखिए जो आप online सीख सकते है घर बैठकर भी आप आराम से सीख सके।
4. ऐसा स्किल सीखना शुरू करिए जो आप अपने काम के साथ ही सीख पाए और अपने खाली समय का उपयोग कर पाए।


आज में आपको जो 9 skills for earn extra money बताने जा रहा हु वो ऊपर दिए गए चारो points को कवर करता है, तो चलिए हम जानते है 9 skills for earn extra money.

9 skills for earn extra money in 2020
9 skills for earn extra income


9 skills for earn extra money in 2020


1. Content writing 

Content writing इसे लोग copywriting के नाम से भी जानते है यह एक ऐसी स्किल है जिसको आपको सीखने की जरूरत नही है आपको बस इस skill पर प्रैक्टिस करने की जरूरत है। आजकल हर कंपनी अच्छे copywriter ढूंढती है। 

अगर आपको नहीं पता कि content writing क्या होती है तो में आपको बता देता हू जो भी वेबसाइट, ब्लॉग्स, ईमेल आदि कई प्रकार की चिजो के लिए कंपनी को ऐसे लोगो की जरूरत होती है जो उनके प्रोडक्ट या सर्विस के हिसाब से उसको प्रमोट करे उनके बारे में पोस्ट लिखे और कंपनी जिन लोगो को इस काम के लिए hire करती है उन्हें कंटेंट राइटर कहते है। यह काम आप किसी भी freelansing वेबसाइट पर जाकर कर सकते है वहां आपको आपके आर्टिकल के हिसाब से अच्छी earning हो जाती है। इनमें सबसे अच्छी वेबसाइट है Fiverr इसपर आप अच्छी earning कर सकते है।
यह काम आप part time और full time दोनों में कर सकते है इसमें आप जितना काम करते है जितना अच्छा काम करते है उसके हिसाब से आपकी earning होती है। और यह बहुत ही अच्छी skill है for extra income in 2020.


2. Digital marketing


आज से कुछ टाइम पहले तक लोगो को समझाया जाता था कि आपको डिजिटल मार्केटिंग करनी चाहिए क्योंकि और आज सब लोगो के लिए यह बहुत ही जरूरी हो गई है अगर आप एक्स्ट्रा इनकम earn करना चाहते है।

Digital marketing क्या है में आपको बता देता हू डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफ्रोम है जहा आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल कर सकते है उसका प्रमोशन कर सकते है। आप इस skill को भी पार्ट टाइम में सिख सकते है और पार्ट टाइम या फूल टाइम इस पर वर्क भी कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।


3. Online selling


आजकल कंपनिया कुछ ऐसे लोगो को देखती है जो कि ऑनलाइन सेल्स करके दे सके चाहे वो फिर मोबाइल से करे या अपनी वेबसाइट के द्वारा करे तो अगर आप के पास ये स्किल है कि आप कंपनी के किसी प्रोडक्ट या सर्विस को सेल कर सकते है तो कंपनी आपको अच्छा खासा कमिशन देती है।

आपको यह स्किल जरूर सीखनी चाहिए इसमें ज्यादा कुछ सीखने का नहीं है पर आपको एक्सपेरिमेंट करने पड़ेंगे अपनी सेलिंग एबिलिटी को बड़ाना पड़ेगा ताकि आप अपने मोबाइल के द्वारा भी सेल कर पाए।


4. Video editing


यह एक ऐसी skill है जो हमेशा डिमांड में रहती है अगर आपको अपनी वेबसाइट बनानी है या अगर आप एक youtuber बनना चाहते है तो वीडियो एडिटिंग आपको जरूर आनी चाहिए।

यह एक ऐसी स्किल है जिसमें आप बहुत अच्छी इनकम कर सकते है और इसे आप बहुत जल्दी सीख भी सकते है। वीडियो एडिटिंग करने से आता है आप थोड़ा बहुत सीखिए और उसके बाद आप विडियोज को एडिट करिए। आपका जितना experience होगा यह स्किल आपकी उतनी ही अच्छी होगी। 


5. social media management


आप सब लोग जानते है कि आजकल social media बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है किसी भी नई ब्रांड को बनाने का या किसी भी कंपनी को अच्छा बिजनेस कराने में आजकल और आने वाले टाइम में बड़ी बड़ी कंपनिया ऐसे लोगो को लेती है जो उनकी कंपनी को social media पर ऊपर लेकर जाए क्युकी इससे ही company की अच्छी  रेवेन्यू और earning होती है और अगर आप उनके लिए यह काम अच्छी तरह से करते है तो आपको भी वे अच्छी income देते है। इसके लिए यह skill बहुत काम आता हैं। आपको इस जरूर सीखना चाहिए।



6. Application development

अगर आप यह skill जानते है तो आप आजकल अच्छी earning आराम से कर सकते है इसमें आप या तो अपना खुद का app बनाकर लाखो कमा सकते है अगर आपके पास एक अच्छा आइडिया है कि यह app लोगो को पसंद आएगा और इसे बहुत लोग यूज करेगे।

इसके अलावा आप लोगो के लिए या किसी कंपनी के लिए भी काम कर सकते है उनको app devloap करके दे सकते है और इससे आप एक अच्छी खासी earning कर सकते है।



7. Language translation


Translator ये एक ऐसा skill है जो ऑनलाइन प्लेटफार्म के लिए बहुत जरूरी है आजकल क्युकी आजकल हर बिजनेस ऑनलाइन होता है और अगर वो ऑनलाइन बिजनेस आप बढ़ाना चाहते है तो आप बाहर कंट्रीज में अपना बिजनेस लेकर जायेगे तो ऐसे में translator की भूमिका बहुत ही खास है। और अगर आप इंडिया में भी अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते है तो आपको इंडिया में भी कई सारी language मिल जाएगी तो आपको अगर बिजनेस grow करवाना है तो translator बहुत ही जरूरी हो जाते है हर कंपनी और बिजनेस के लिए ताकि आप आसानी से लोग उस प्रोडक्ट या सर्विस की विशेषता जान सके अपनी language में सुनकर या देखकर।



8. Learn stock market


Stock market जिसे हम share market भी कहते है यह एक ऐसी skill है जिसको आप जितना अच्छा जानेंगे उतना अच्छा आप इस skill से earn कर पाएंगे। 

Share market आज कल सब लोग जानते है कुछ लोग इसमें इन्वेस्ट भी करते है और अच्छा पैसा भी कमाते है लेकिन अगर आप सीख जाते है इसके बारे में की कहा इन्वेस्ट करना है कितना करना है तो आप अगर खुद इसमें invest ना करे लेकिन आप लोगो को advice देकर भी अच्छा पैसा commission के रूप में कमा सकते है।



9. Communication Skill


Words के अंदर बहुत पॉवर होती है लेकिन हम उन words की पावर को तभी इस्तेमाल कर पाते है जब हम उन्हें सही तरीके से express कर पाते है, और लोगो के सामने बिना झिझक के बोल पाते ही confidence के साथ अपनी बात को लोगो के सामने रख पाते है।

यह स्किल आपको सिर्फ पैसा कमाने में ही नहीं बल्कि पढ़ाई में रिलेटिव के सामने और भी कई जगहों पर आपको काम आएगी। यह स्किल सीखने के लिए आपको कोई कोर्स नहीं करना पड़ता है आपको सिर्फ अच्छी तरह बोलना सीखना होगा ताकि सामने वाला आपकी बात को अच्छी तरह समझ सके और उसपर अमल भी करे।


आज मैने आपको जो 9 skills for earn extra money के बारे में बताया आपको जरूर पसंद आयी होगी। इनमें कुछ skills तो ऐसी ही जिनको अगर आप अच्छी तरह सीख जाते हो तो आपको और कुछ काम करने की जरूरत नही है आप इनसे ही अच्छा पैसा कमा सकते हो।


अगर आपको इसके बारे में और कुछ जानकारी चाहिए तो आप मुझे comment में जरूर बताए। इसके अलवा आपके कोई सुझाव हो तो भी आप comment कर सकते है।



अंग्रेजी कैसे सीखे और सुधारे ? How to improve basic English

आपको आज में कुछ ऐसा बेसिक बताउगा जिससे आप अपनी अंग्रेजी सुधार पायेंगे और अगर आप अभी शुरुआत करना चाहते है अंग्रेजी सीखना चाहते है तो इस लेख को जरूर अंत तक पढ़े।

How to improve basic english
अंग्रेजी केसे सीखे?


आज में आपको बताउगा ऐसी 5 तरह की किताब जिनको पढ़कर आप भी अच्छी खासी अंग्रेजी सीख सकते है। अंग्रेजी सीखने का किताबो से बढ़िया तरीका कोई नहीं है इससे आप अच्छी खासी इंग्लिश बोल पाते है और समझ भी पाते है और अगर आप एक beginner है तो यह किताबे आपको बहुत कुछ सिखाती है।

कई लोगो को लगता है कि पढना बहुत ही बोरिंग होता है और जब मैंने पहली बार पढ़ना शुरू किया, तो मेरे साथ भी यही होता था ।

1: या तो में सो जाता था।
2: या मेरे सिर में दर्द होने लग जाता था।

 और बार-बार एक वाक्य पढ़ने के बाद भी, मुझे समझ नहीं आता था इसका क्या मतलब है। लेकिन आज न केवल मैं समझता हूँ, कि एक किताब में क्या लिखा है बल्कि मैं धाराप्रवाह अंग्रेजी में भी बोल सकता हूं।  क्योंकि 'रीडिंग' ने मेरे सेंटेंस फॉर्मेशन कौशल में सुधार किया है, और यह आप  भी कर सकते हैं। तो अगर आप एक beginner हैं और अच्छी अंग्रेजी सीखना चाहते है तो आपको उन पुस्तकों को चुनना होगा जो सरल हैं और जो आपको दिलचस्प लगे।

आज हम ऐसी ही 5 तरह की किताबो के बारे में बताएगे जो आपको पढ़ने की आदत डालने में मदद करेंगी। और अंत में, मैं आपको एक बोनस टिप दूंगा जो आपकी अंग्रेजी में काफी सुधार करेगा।

इसके अलावा में आपको मेरी कुछ favourite किताबो की लिस्ट भी दूंगा की आपको किन किताबो से शुरुवात करनी चाहिए जिससे कि आपकी किताबो के प्रति रूचि बढ़े।

Apni English kaise improve kare? How to improve your English


 1.  Comics books


अगर आपको याद हो तो आप जब school में पढ़ते थे या अभी भी पढ़ते हो तो आप उन पृष्ठों की प्रतीक्षा करते होगे जिन पर उनके चित्र थे, क्योंकि चित्र उबाऊ पाठ को रोचक बनाते हैं।

 एक ही तर्क।
 अगर आपको पढ़ना बोरिंग लगता है तो एक किताब उठा लीजिए जिसके चित्र कॉमिक से भरे हो और आप उनको जरूर पड़ना चाहोगे। क्योंकि कॉमिक्स मजेदार हैं।

 मैंने टिंकल की वजह से किताबें पढ़ना शुरू किया था। अगर आप नहीं जानते कि टिंकल क्या है तो में आपको बता दू टिंकल एक इंग्लिश comic book है जो काफी intersting है जैसे कि हमारे हिन्दी में होती है 'चाचा चौधरी' या और भी कई तरह की books होती है। इन सबसे आपकी इंग्लिश अच्छी तरह से improve होगी और जल्दी इंप्रूव होगी।

अगर आप टिंकल पढ़ना चाहते है तो Amzon पर जाकर टिंकल डाइजेस्ट या टिंकल पत्रिका प्राप्त कर सकते है।



2. Mystery Novels


 अब, कॉमिक्स के बाद आप नोवेल्स में प्रगति करना चाहते हैं, लेकिन उनके लिए बहुत ज्यादा प्रतिबद्ध नहीं हैं। आप एक छोटी novel उठा कर पढ सकते हो। यदि आप एक beginner है तो आप छोटी या बड़ी कोनसी novel पढ़ने के लिए चुनेंगे, जाहिर है आप छोटी book चुनेंगे।

आपको छोटे-छोटे काम करने होते हैं जिन्हें पूरा करना आसान है क्योंकि वे आपको एक बड़ा काम करने का विश्वास देंगे।

 इसलिए इस शैली के लिए, मैं 3 पुस्तक श्रृंखला की सिफारिश करूंगा।
 नैन्सी ड्रेव ( Nancy Drew )

 हार्डी बॉयज़ ( Hardy boys )

 और मेरे पूर्ण पसंदीदा ... आर.एल. स्टाइन द्वारा गोज़बम्प्स ( Goosebumps by R.L. Stine )

ये सभी 3 छोटे रहस्य उपन्यास हैं जो सरल अंग्रेजी का
उपयोग करते हैं और आप इन्हे पढ़ने के बाद नहीं छोड़ सकेगे
क्योंकि आप जानना चाहेंगे कि अगले पृष्ठ पर क्या होता है।
इसी तरह आप पढ़ने की आदत विकसित करेगे।


 3. Romance / love story


  हम सभी को प्यार की ज़रूरत होती है। हो सकता है कि आपको वास्तविक जीवन में अपना आदर्श लड़का या लड़की नहीं मिली हो लेकिन वे मौजूद हैं, रोमांटिक उपन्यासों की पंक्तियों के बीच। एक और कारण है कि मैं प्रेम कहानियों की सलाह देता हूं क्योंकि हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जो हमें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से रोकता है और ये प्रेम कहानियां आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करती हैं।

और ये एक अच्छा तरीका है कि आप अपनी इंग्लिश को सुधार सकते है।

 इसलिए, शुरुआती लोगों के लिए मैं 2 पुस्तकों की सिफारिश करूंगा ...
 'Fault in our star'
How to improve basic English
अंग्रेजी केसे सीखें?
' Twilight'

मुझे पता है कि आप क्या सोच रहे हो ... Twilight!
 यह एक अच्छा उपन्यास है, बस पहले उपन्यास पढ़ें और फिर निर्णय लें। में आपको विश्वास दिलाता हूं यह बुक्स आपको पसंद तो आएगी ही और इसके पढ़ने का हमारा जो उद्देश्य है कि हम इंग्लिश भी सीख सके वो भी पूरा होगा।



 4. Biographies


अगर में आपको बताऊं तो मुझे biography पढ़ना बिल्कुल भी पसंद नही है कई successful लोगो की कहानी पढ़कर अपने आपको असफल महसूस कराना किसी को भी पसंद नहीं आता है। लेकिन अगर लेखक अच्छा  होता है, तो आत्मकथाएं दिलचस्प हो जाती हैं। और इससे आप बहुत कुछ अच्छा भी सीखते है। और आपकी इंग्लिश में भी अच्छा सुधार होता है।

इसलिए इस शैली के लिए, मैं 2 पुस्तकों की सिफारिश करूंगा।
 'बॉर्न ए क्राइम' और 'एलोन मस्क'।

 आपको इन उपन्यासों को पढ़ना होगा। ये सरल हैं और प्रेरणादायक हैं।


Apni English kaise improve kare? How to improve your English


 5. Random fiction


इसमें आप ऐसी बुक्स ले जो बहुत अच्छी हो और आपको पसंद आए जिसको अगर आप एक बार पढ़ो तो आप उस पूरी तरह अंत तक पढ़े। इसके में आपकी मदद कर देता हु में आपको ऐसी कुछ बुक्स के नाम नीचे बता दूंगा जिनको
पढ़कर आप अच्छा महसूस करेंगे। आपकी knowledge भी इससे बढ़ेगी।

मेरी 5 फेवरेट पुस्तके


 मेरा विश्वास करो, इन 5 पुस्तकों में से कोई भी आपको निराश नहीं करेगा।

 1. A Thousand Splendid Suns
 2. The Alchemist
 3. The White Tiger
 4. Deception Point by Dan Brown
 5. Harry Potter

 Harry Potter की  सभी 7 पुस्तकें अद्भुत हैं।

आप इन सभी पुस्तकों को पढ़ें और जो आपको मैने बुक्स बताई है उस तरह की बुक्स भी पढ़े यकीन माने आपकी अंग्रेजी काफी अच्छी हो जाएगी और आप अंग्रेजी सीख पाएंगे और सुधार भी पाएंगे।

अब में आपको आज का बोनस टिप बताने जा रहा हु जो कि मैने बोला था कि आपको अंत में बताउगा।


 तो आज बोनस टिप यह है ...


उन वाक्यों का अभ्यास करें जो आपको पसंद हैं। जब आप इन पंक्तियों को दोहराते हैं, तो आप वाक्य गठन को समझेंगे
और यह आपकी बातचीत में आपकी मदद करेगा। जैसे कि आपको कुछ वाक्य पसंद आते है आप उन्हें रेखांकित करे और 2-3 बार जोर से कहे इससे आपको वाक्यों का उपयोग करना याद रहेगा जब भी आप किसी से बात करेंगे।


आशा करता हूं आपको आज का मेरा यह लेख पसंद आया होगा आप इसे अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।

अगर आपका कोई सुझाव व सवाल है तो आप मुझे comment करके जरूर बताएं। और अगर आप कुछ और अच्छी बुक्स के बारे में जानना चाहते है तो आप commmet करे में आपको और भी बुक्स के बारे में जरूर बताउगा।

Apni English kaise improve kare? How to improve your English

आप कैसे अपनी english imrove कर सकते है ?आजकल हर कोई english सीखना चाहता है क्युकी इंग्लिश में कहीं ना कहीं स्कोप ज्यादा है लेकिन जैसा कि हम भारतीय है तो अगर हम शुरू से इंग्लिश नहीं सीखते है तो हमें कहीं ना कहीं प्रॉब्लम आती है इंग्लिश सीखने में उसको बोलने में लिखने में लेकिन आज में आपको ऐसे कुछ उपाय बताउगा जिससे आप जानेंगे  अपनी english को कैसे improve करें।
Apni English Kaise improve kare? How to improve your English

Apni English kaise improve kare?



अंग्रेज़ी सीखना जीवन के लिए एक निवेश है क्योंकि यह आपको बेहतर नौकरी और बेहतर वेतन दे सकता है।


मुझे नए शब्द सीखना पसंद नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुझे क्या पसंद नहीं है? अगर आप टूटी फूटी इंग्लिश बोलते हो वो आपकी डेली लाइफ में तो चल जाती है। लेकिन एक बैठक या एक साक्षात्कार में ऐसी टूटी हुई अंग्रेज़ी बोलने की कल्पना करो! इंटरव्यूवर कहेगा ... 'आप आगे चलिए'। तो

अगर आप भी अपनी english improve करना चाहते है तो यह लेख अंत तक जरूर पढ़े।

आज में आपको 5 ऐसे तरीके बताउगा जिससे आप अपनी इंग्लिश को इंप्रूव कर पाएंगे। और अंत में आपको एक बोनस टीप दूंगा ताकि आप अंग्रेज़ी में बोलने से न डरें।

अंग्रेजी कैसे सीखे और सुधारे ? How to improve basic English


Apni English kaise imporve kare?



1. Give compliments to people


 हम सभी अपने जीवन में किसी न किसी समस्या का सामना कर रहे हैं। इसलिए हम आमतौर पर दुखी, क्रोधित, थके हुए या मूडी होते हैं। ऐसे परिदृश्य में, कल्पना करें कि कोई आपके पास आता है और कहता है ... 'आपके पास एक सुंदर मुस्कान है।' यह सिर्फ़ आपका दिन बनाता है! इसलिए दिन में एक तारीफ शब्द  English में सीखें और हर किसी के लिए इसका इस्तेमाल करें। न केवल आप अपने जीवन के उस शब्द को याद रखेंगे बल्कि आप उस व्यक्ति का दिन भी बनाएंगे।



2. Read a story before sleeping


ऐसे लोगों से प्रभावित न हों, जो कहते हैं कि केवल गैर-फ़िक्शन किताबें ही उपयोगी हैं। सोने से ठीक पहले wants 7 Habits of Highly Effect People 'कौन पढ़ना चाहता है! रात में, आप आराम करना चाहते हैं। वास्तव में, सभी वर्ल्ड बेस्ट पर्सन बिस्तर पर अपने बच्चों के लिए एक कहानी पढ़ते हैं। क्योंकि यह उन्हें नए शब्द सिखाता है, यह उन्हें रचनात्मक बनाता है।

Apni English ko Kaise improve kare?
Apni English Kaise improve kare?

अगर आप रोज एक बुक या जितना भी आप पढ़ सकते है वो इंग्लिश में पड़ते है तो आप जरूर कुछ नया सीखगे। बिस्तर पर, फोन पर 2 घंटे बर्बाद करने के बजाय एक अच्छा फिक्शन english उपन्यास चुनें, जो आपके दिमाग को आराम देगा, यह आपके स्क्रीन समय को कम करेगा और मुझ पर भरोसा करे, यह आपकी english  में सुधार करेगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि पहले कौन-सी कहानी की किताबें लेनी हैं, तो आप मुझसे कॉमेंट में पूछ सकते है में आपकी जरूर मदद करुगा।



3. Watch movies and shows



 मैं समझता हूँ कि हम सभी को अपने जीवन में मनोरंजन की आवश्यकता है, लेकिन ज़रूरी नहीं कि हम' बिग-बॉस'स्तर के वीडियो देखें, नहीं? Youtube पर' Expectation Vs Reality'वीडियो कितनी बार देखेंगे? यदि आप English में  नए शब्द सीखना चाहते हैं, तो अपने मनोरंजन को समझदारी से चुनें। उदाहरण के लिए, आप फ़िल्में देख सकते हैं ...' शशांक रिडेम्पशन', टीवी सीरीज जैसे' शार्क टैंक', यहाँ तक ​​कि कुछ अंग्रेज़ी स्टैंड-अप कॉमेडी जैसे' भारत के लिए वीर दास'और रोहन जोशी की' वेक एन बेक'क्योंकि ये आपका मनोरंजन करते हैं, आपको नए शब्द सिखाते हैं, लेकिन वे आपकी सोच पर भी असर डालते है।


4. Read news from an app


हम सबके पास आज samrtphone है और हम में से ज्यादातर लोग अपना ज्यादा टाइम अपने मोबाइल पर ही बिताते है। इसमें में आपको अपना एक्सपीरिएंस बताना चाहूंगा।
English Kaise improve kare?
English kaise improve kare?
मैने एक इंग्लिश न्यूज़ app अपने मोबाइल में डाउनलोड कर रखा है और में उसमे से रोज काफी न्यूज़ पड़ता हूं और इससे सच में मुझे काफी फायदा मिला है।
यह आपको पूरे दिन अपडेट रखता है, यह आपके समय की बचत करता है और क्योंकि आप अपने फोन पर वैसे भी हैं, आप यह जान सकते हैं कि नए शब्द का क्या अर्थ है क्या है, और उन्हें सीख सकते है।

अंग्रेजी कैसे सीखे और सुधारे ? How to improve basic English


 5. Convert your 'takiya-kalaams' to english


 कुछ वाक्यांश है जो आप बोलते समय काफी बार उपयोग करते हैं। यह आपकी क्षेत्रीय भाषा में कैच-वाक्यांश की तरह है। उदाहरण के लिए, मैं आमतौर पर कहता हूँ ...' आपने कुछ क्यों नहीं कहा? मुंह में दही जमा कर बैठे हो क्या 'यदि आप इसे अंग्रेज़ी में बदलते हैं, तो यह होगा ...'  why didn't  you say something? Has the cat got your tongue' आपने देखा मैंने अभी एक नया मुहावरा सीखा है।
इसलिए जब आप अपने क्षेत्रीय कैच-वाक्यांशों को अंग्रेज़ी में बदलते हैं, तो आप एक नहीं बल्कि कई शब्द सीखते हैं।

अब इनके अलावा, कुछ अन्य तरीकों में शामिल हैं ...
रोज़ एक नया शब्द सीखना,
स्क्रैबलजैसे गेम खेलना,
फ़्लैश-कार्ड का उपयोग करना,
शब्दकोश में देखना,

 अगर आप बिना ज़्यादा मेहनत किए अपनी शब्दावली में सुधार करना चाहते हैं तो इन 5 तरीको से आप अपनी english improv कर सकते है।

अंग्रेज़ी सीखना जीवन के लिए एक निवेश है क्योंकि यह आपको बेहतर नौकरी और बेहतर वेतन दे सकता है।

अब, इससे पहले कि मैं आपको बोनस टिप दूं। मैं आपको एक कहानी सुनाता हूँ। जब मैं एक बच्चा था, तो मैं नेशनल टीवी पर एक समाचार रिपोर्टर देखता था, मुस्कुराता था और सोचता था कि एक दिन मैं उसकी तरह ही धाराप्रवाह अंग्रेज़ी में बोलूंगा। लेकिन जब भी मैं स्कूल में बोलने की कोशिश करता, मेरी अंग्रेज़ी हमेशा टूट जाती। और यह सुनकर बाकी बच्चे मेरा मज़ाक उड़ाते थे लेकिन में अंग्रेज़ी में यह कहकर बात करना जारी रखता था कि मैं उस समाचार रिपोर्टर की तरह बोल रहा हूँ और वह खुशी मुझे दिलाती रही।

आज का बोनस टिप यह है ... डरो मत! ब्रोकन इंग्लिश टू फ्लुएंट इंग्लिश एक लंबी दूरी है और यह दूरी तभी घटती रहेगी जब आप गिगल्स को नजरअंदाज करना शुरू करते हैं। उस नोट पर, आप उस नए शब्द को सीखते हैं।


दोस्तो उम्मीद है आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा। आप इसे जरूर अपने मित्रो के साथ शेयर करे और अगर आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो आप मुझे comment में जरूर बताएं।


5 Best website for download paid software free

आज आप जानेंगे ऐसी 5 website के बारे में जिनसे आप paid सॉफ्टवेयर्स free में डाउनलोड कर पाएंगे वो भी legally.



नमस्कार दोस्तो आप भी अपने कंप्यूटर और लैपटॉप पर कई सारे सॉफ्टवेयर use करते होंगे और उनमें से ज्यादातर सॉफ्टवेयर paid होते है, इसलिए आज में आपको बताने जा रहा हु ऐसी 5 वेबसाइट के बारे में जिससे कि आप बिलकुल paid सॉफ्टवेयर भी बिल्कुल free में डाउनलोड कर पाएंगे।


5 website to downlaod free software


India में ज्यादातर लोग cracked सॉफ्टवेयर यूज करते है पर में आपको जो वेबसाइटें बताने जा रहा हूं उसमें आपको बिल्कुल Free सॉफ्टवेयर तो मिलेगे ही साथ में कस्टमर सपोर्ट भी मिलेगा तो चलिए जानते है इसी 5 वेबसाइट जिसमें आप paid सॉफ्टवेयर free में डाउनलोड कर पाएंगे।


1. Techno360.in


यह हमारी लिस्ट में पहली वेबसाइट है techno360.in इस वेबसाइट में आपको कई सारे प्रीमियम सॉफ्टवेयर बिल्कुल free में मिल जायेगे। यह एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है।
इस वेबसाईट पर आपको बहुत सारे सॉफ्टवेयर फ्री में मिल जायेगे। 

 वेबसाइट पर आपको कई सॉफ्टवेयर के free उस कॉड्स भी मिल जायेगे। कोड को use करके आप इसका licensed version बिल्कुल फ्री में यूज कर पाएंगे।


2. Shareware on sale.com


इस वेबसाईट में भी आपको कई सारे सॉफ्टवेयर फ्री में मिल जायेगे और daily आपको अलग अलग सॉफ्टवेयर आपको इस वेबसाईट पर आपको मिलेंगे। यहां आपको सिर्फ Free ही नहीं कई सारे paid software भी अच्छे discount में मिल जायेगे।

इस वेबसाइट को आप जब ओपन करते है तो आपको वहां 2 ऑप्शन दिखाई देगे- 1 Windows 2 android आप इनमें से किसी पर भी click करेगे तो वहां आपको अलग प्रकार के software मिल जायेगे और कई सारे offers भी मिल जायेगे।

3. Giveaway of the day.com


इस वेबसाईट में आपको daily न्यू software मिल जाते है जो कि था डेली ही update होते है और उनकी sale चलती रहती है। इसमें आपको हर तरह के सॉफ्टवेयर मिल जायेगे अगर आपको विंडो सॉफ्टवेयर्स चाहिए वो भी मिल जायेगे इसके अलावा games, iphone, android सबके software आपको यहां आसानी से free में डाउनलोड करने के लिए मिल जायेगे।


4. Tickcoupon.com


इस वेबसाईट में अगर आप जाते है तो आपको फर्स्ट पेज पर ही आपको एक्सक्लूसिव ऑफर दिखाई देगा और आप इसमें जिस भी प्रकार के सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहते है उसकी कैटेगरी सेलेक्ट कर ले आपको उसके सारे सॉफ्टवेयर फ्री मिल जायेगे।

इसमें आपको डेली premium software के giveaway मिल जायेगे वो भी 100% डिस्काउंट पर जिससे की आप प्रीमियम सॉफ्टवेयर यूज कर पाओगे, licensed सॉफ्टवेयर यूज कर पाओगे।


5. Softpedia


यह वेबसाईट आपको सॉफ्टवेयर नहीं देता है पर आपको कोनसी वेबसाइट पर free में नये सॉफ्टवेयर मिल जायेगे उसकी information दे देता है और आपको अपडेट करता रहता है। यह वेबसाईट थोड़ी spammy लगती है पर ये बिल्कुल genuine वेबसाइट है।



दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको जो मेने ये 5 वेबसाइट बताई है वो आपको पसंद आयी होगी। आपको इन वेबसाइट को एक बार जरुर चैक कर लेना चाहिए आपको सारी वेबसाइट पसंद आएगी।

अगर आपका कोई सुझाव और सवाल हो तो आप मुझसे comment बॉक्स में पूछ सकते है।

Realme Narzo 10 Reviews, features and full specification

Realme narzo 10 की पहली sale इंडिया में 21st may से शुरु है। यह मोबाइल आपको सिंगल storage और दो colour options के साथ मिलेगा। यह मोबाइल आपको  Realme और Flipkart की वेबसाइट पर मिल जाएगा।

Realme narzo10 price features aur full specification

Realme narzo 10 features and review



आज में आपको इस मोबाइल का price, specifications और इसके offers के बारे में बताउगा और यह भी बताउगा की क्या आपको यह मोबाइल खरीदना चाहिए या नहीं इसके full reviews और इसमें जो specifications है उनका भी अपना personal review आपको दूंगा।


Realme Narzo 10 full specification, features aur reviews


सबसे पहले में आपको इसके specification और price के बारे में बताउगा और बाद में हम जानेंगे की हमे इसे क्यू खरीदना चाहिए या नहीं खरीदना चाहिए।

Display


Screen size: 6.5 inchs ( 16.51cm )
Screen resolution: 720×1600 pixcels
Protection: Corning gorilla glass v3
Display Type: IPS LCD
Touch screen: yes capacitive touchscreen,
                           multi-touch

इस मोबाइल की dispaly की हम बात करे जो स्पेशल features है वो आपको उपर बताए गए है। आपको इसमें 720p डिस्प्ले मिलेगी जो कि थोड़ी low है अगर इसमें fhd plus display मिलती तो और ज्यादा अच्छा होता।

इसके अलावा इसकी diaplay काफी बड़ी जो की एक अच्छा एक्सपीरिएंस देगी आपको अगर आप मूवीज, web series या फिर gaming के शाैकीन है।


DESIGN


Matariel:    black:  plastic
Thickness:  9mm
Width:         75.4mm
Weight & Height:   199grams,  164.4mm
Colours:       that white, that green
Waterproof:  splash proffered

Design इसका थोड़ा और better हो सकता था पर इस प्राइस rang में इसका design भी ठीक ठाक है।


Camera


Rear camera:    48 mp+ 8mp+ 2mp+ 2mp
Front camera:   16mp f/2.0
Flash:                   Led flash
Image resolution: 8000×6000 pixels
Camera setup:       Quad, single


इसके कैमरा फीचर की अगर हम बात करे तो इसका रियर कैमरा काफी अच्छा है जो की 48mp के साथ आ रहा है, इस प्राइस में इससे better camera आपको नहीं मिल सकता है। 

Battery

Capicity:   5000mah
Type:         lithium-ion
Standby time:  up to 936 hours (2g)
Quick charging: yes, Quick, 18w


दूसरे realme मोबाइल के मुकाबले इस फोन का battery बैकअप बहुत ही अच्छा है। इसके अलावा charging speed भी काफी अच्छी है आपको 2 य 2.30 घंटे में फूल चार्ज करके देता है तो battery के मामले में यह मोबाइल बहुत ही अच्छा है।


RAM & ROM

RAM:       4 GB
ROM:       128 GB
EXPAND: 256 GB

इस मोबाइल में आपको 128 जीबी का storage मिलता है जो कि बहुत ही अच्छा है और अगर आप इसका storage बड़ाना चाहते है तो आपको 256 जीबी तक की एक्सपेंडेबल सपोर्ट भी मिलता है।


Price 


इसकी price 11,999 है अगर आप इसको Flipkart से purchase करते है।


क्यू खरीदे व क्यू ना खरीदे


दोस्तो मुझे personally यह मोबाइल काफी पसंद आया क्युकी अगर आपको इसमें gaming करनी है  फिर movies देखनी है तो इसकी screen size काफी बड़ी है जो कि एक अच्छी बात है और इस प्राइस में यह काफी अच्छा मोबाइल है। इसके अलावा आपको इसका कैमरा भी काफी पसंद आएगा चाहे वो फोटो क्लिक करनी हो या फिर वीडियो रिकॉर्डिंग करनी हो।

अगर इस mobile के week प्वाइंट की बात की जाए तो बस यही है कि इसमें fhd + display होनी चाहिए थी जो इस मोबाइल को और बेस्ट कर देती।

ओवरऑल यह मोबाइल काफी अच्छा है अगर आप एक low budget में अच्छा smartphone चाहते है तो आप इस जरूर खरीदे यह आपको पसंद आएगा।


अगर आपको मेरी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो यह पोस्ट अपने मित्रो के साथ अवश्य शेयर करे और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे comment कर सकते है।

अगर आपने भी यह मोबाइल खरीदा है तो आप अपना experience भी हमारे साथ शेयर जरुर करे।



8 Free useful software for computer and laptop in 2020

8 best free software for PC

8 Free usefully software for computer



आप सब software के बारे में जानते होगे। आजकल मोबाइल हो या कंप्यूटर,लैपटॉप सब पर software use होते है, लेकिन जब बात आती है computer और laptop के software के बारे में तो हमे ज्यादातर paid software ही मिलते है पर दोस्तो आज में आपको कुछ ऐसे free software के बारे में बताउगा जिसको आप free में अपने comupter और laptop पर इस्तेमाल कर सकते है।


आज में आपको बताएगा 8 ऐसे useful software के बारे में जिन्हें आप बिल्कुल फ्री में use कर सकते है।


8 Free useful  software for computer and laptop in 2020


1. Inkscape


यह एक बहुत ही professional software है। यह software उन लोगो के लिए बहुत ही usefull है जो drwing बनाते है, logo बनाते है या जो art रिलेटेड वर्क करते है।

यह सॉफ्टवेयर तीनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है चाहे वो linux हो mac os या फिर windows यह software आप तीनों प्लेटफार्म पर बिल्कुल free में use कर सकते है।

आप अगर web design करते है तो भी  software आपके लिए बहुत काम का है और इसे डाउनलोड और इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है।



2. Proton VPN


आपको नाम से ही पता चल रहा होगा की यह एक VPN software है। इसकी मदद से आप interenet में आप कुछ भी सर्च कर सकते है। इटरनेट पर आप अपनी पहचान अपना ip adress छुपा सकते है इस software का इस्तेमाल करके।

वैसे तो आपको कई और सारे VPN सॉफ्टवेयर मिल जायेगे पर यह उन सब में best software है। यह software सारे operting system के लिए available है वो भी बिल्कुल फ्री में आप इसे insall कर सकते है।

इस software का जो सर्वर है वो स्विटजरलैंड में है तो यहां पर हो सकता है कि स्पीड आपको थोड़ी सी कम मिले पर इसका जो data है वो प्रोटेक्टेड है स्विस privacy law के अनुसार तो आपका data भी यहां safe है।



3. Audacity


आप सभी लोगो ने इसका नाम जरूर सुना होगा ये एक बहुत ही यूजफुल software है, इसका इस्तेमाल ऑडियो एडिट के लिए किया जाता है कई सारे प्रोफेशनल लोग भी इस software का प्रयोग करते है।

इसकी मदद से आप कोई भी ऑडियो फाइल को एडिट कर सकते है या कोई भी voice रिकॉर्डिंग को बढ़िया कर सकते है। आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते है ये software भी free में उपलब्ध है।

ओपन-सोर्स ऑडेसिटी आप जितनी कल्पना कर सकते हैं उससे अधिक पटरियों पर ऑडियो फाइलों को रिकॉर्ड और संपादित कर सकते हैं। यह किसी भी डेस्कटॉप OS पर नोब्स और एक जैसे पेशेवरों के लिए एकदम सही है।


4. Blender software


अगर आपको computer के 3d graphics में इंटरेस्ट है तो आपने इस software का नाम जरूर सुना होगा। 

इस software की मदद से आप animated फिल्म्स को create कर सकते है, visual effects create कर सकते है, 3d printed model create कर सकते है और भी graphic रिलेटेड वर्क computr games और भी बहुत कुछ कर सकते है।

यह software एक ओपन सोर्से है और free है। इसको इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल है इसके लिए आपको पहले इस थोड़ा सीखना पड़ेगा लेकिन अगर आप एक बार यह सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करना सीख जाते है तो यह बहुत बड़ी बात है क्युकी इससे आप 3d computer ग्राफिक्स क्रिएट कर सकते है।


5. Discord software


अगर आप एक gamer हो तो आपने इस software का नाम जरूर सुना होगा। इसका इस्तेमाल कम्यूटर में games खेलते वक्त अगर आपको कोई डाटा शेयर करना है या फिर कोई फोटोज या वीडियो शेयर करना है तो आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से कर सकते है।

कई सारे प्रोफेशनल gamer इस software का इस्तेमाल करते है और यह software easily available है और बिल्कुल फ्री भी है।


6. anvi folder locker


दोस्तो कई बार आपके कंप्यूटर में ऐसे फोल्डर होते है,  जिनमें आपका कई तरह की important फाइल होती है कई सारा सेंसेटिव data होता है तो इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने उस फोल्डर को छुपा सकते है और आपके अलावा कोई और इसे नहीं देख सकता है।

8 Free useful  software for computer and laptop in 2020
8 free software for computer 


लेकिन आपको इस सॉफ्टवेयर को use करने के लिए इसको सीखना बहुत जरूरी है वरना आपकी फाइल्स डिलीट हो सकती है।  सॉफ्टवेयर को भी आप बिल्कुल free में डाउनलोड कर सकते है।


7. Portable apps


यह software आपके लिए बहुत ही useful है।एक पोर्टेबल ऐप बस एक  software है जो किसी इंस्टॉलर का उपयोग नहीं करता है।  एप्लिकेशन को चलाने के लिए आवश्यक सभी फाइलें एकल फ़ोल्डर में रहती हैं, जिसे आप सिस्टम पर कहीं भी रख सकते हैं।  यदि आप फ़ोल्डर को स्थानांतरित करते हैं, तो ऐप अभी भी उसी तरह काम करेगा।  पोर्टेबल ऐप इंस्टॉल करने के बजाय, आप इसे आमतौर पर एक ज़िप फ़ाइल के रूप में डाउनलोड करते हैं, उस ज़िप को एक फ़ोल्डर में निकालते हैं, और ऐप के लिए निष्पादन योग्य फ़ाइल चलाते हैं।  यदि ऐप आपको सेटिंग्स को बचाने की अनुमति देता है, तो वे सेटिंग्स उसी फ़ोल्डर के अंदर फाइलों में सहेजी जाती हैं।

 पोर्टेबल ऐप्स का उपयोग करने का सबसे महत्वपूर्ण लाभ स्पष्ट है - वे पोर्टेबल हैं।  उदाहरण के लिए, उन्हें USB ड्राइव पर लगाए और आप उन्हें कंप्यूटर से कंप्यूटर पर ले जा सकते हैं।  वे आपके द्वारा चलाए जा रहे पीसी पर कोई पदचिह्न नहीं छोड़ेंगे।  USB ड्राइव पर पोर्टेबल एप्लिकेशन के फ़ोल्डर में आपके द्वारा सहेजी गई किसी भी सेटिंग सहित सब कुछ सही सहेजा गया है।  यह उसी तरह से है जैसे एमएस-डॉस और विंडोज 3.1 के दिनों में काम किया था। यह सॉफ्टवेयर भी बिल्कुल free आप इसका यूज अपने comupter या laptop पर कर सकते है।


8. OBS software 


OBS software इसका पूरा नाम है- open broadcaster software. इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप किसी भी प्रकार की वीडियो की लाईव स्ट्रीमिंग कर सकते है, वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

अगर आप किसी भी gaming वीडियो की लाईव स्ट्रीमिंग करना चाहते है या कोई भी वीडियो की लाईव स्ट्रीमिंग करना चाहते है तो आप OBS software की मदद से कर सकते है। यह सॉफ्टवेयर भी बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है।


दोस्तो कैसे लगे आपको ये 8 free usefull software में खुद भी इनमें से दो तीन software use करता हु।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे और हमे सपोर्ट करे।

आप अपने सुझाव नीचे comment बॉक्स में लिख सकते है।



8 Biggest Blogging Mistake In 2020 you should avoid in hindi

नमस्कार दोस्तो आज में आपको ऐसी 8 mistake के बारे में बताने  रहा हु जो हर नया blogger करता है और अगर आप इन 8 mistake को avoid करते है तो आपका ब्लॉग और ज्यादा अच्छा, पड़ने योग्य, serch engine के प्रति friendly और आपका ब्लॉग अच्छी तरह से google में रैंक कर सकता है।

8 biggest blogging mistake you should avoid in 2020

8 Biggest Blogging mistake



हर blogger चाहता है कि उसका ब्लॉग जल्दी Google में रैंक करे और जल्दी popular हो और इस कारण वो एसी 8 mistake करते है जो कि उनके ब्लॉग के लिए ठीक नही होती है। तो चलिए दोस्तो जानते है ऐसी 8 mistake के बारे में हर नया blogger करता है।

8 Biggest Blogging Mistake In 2020


1. DO NOT COPY-PASTE CONTENT


दोस्तो जब भी हम blogging start करते है तो अक्सर नए blogger ये गलती करते हें की वे अक्सर कोई भी पोस्ट किसी भी website से डायरेक्ट copy-paste करके अपनी वेबसाइट पर डाल देते है और कोई भी नया content या post नहीं डालते है।
8 biggest mistake u should avoid if u are new blogger

Do not copy-paste


इससे क्या होता है ना कि blog की विश्वसनीयता घटती है और डुप्लीकेट content के कारण ब्लॉग भी Google पर रैंक नहीं कर पाता है और आपको कुछ भी earning नहीं हो पाती है। 

आप अपना खुद का content डाले कहीं से भी copy-paste करके अपने ब्लॉग पर ना डाले। आप दूसरी वेबसाइट से idea ले सकते है लेकिन खुद ही लिखे अपनी भाषा में तो वो आपके यूजर्स को जो जानकारी आप देना चाहते है वो अच्छी तरह से समझ भी आएगी और आपके ब्लॉग की लोकप्रियता भी बढ़ेगी।


2.  Don't place too many ads


दोस्तो कई नए blogger ये mistake करते है कि वो अपने ब्लॉग पर या अपनी पोस्ट पर बहुत सारे ads पोस्ट कर देते है जिससे क्या होता हे ना की आपकी पोस्ट अच्छी तरह से दिखाई नहीं देती है और यूजर आपकी पोस्ट को अच्छे से पड़ 
भी नहीं पाता है। 
8 biggest blogging mistake u should avoid

Don't place too many ads


इसे ad spaming भी कहते है कि आप एक ही पोस्ट पर कई सारे ads लगा देते है और अगर यूजर आपकी साइट पर आता भी है अगर उसे कुछ समझ नहीं आयेगा तो वो वापिस back हो जायेगा जिससे कि आपकी साइट का bounce rate बड़ जाता है और आपका ब्लॉग ranking में पीछे जाने लगता है।

ऐसा बिल्कुल नहीं होता है कि आप ज्यादा ads लगा रहे है तो आपको ज्यादा earning होगी इससे आपकी साइट पर काफी bad impression पड़ेगा इसलिए आप 2 या 3 ads ही पोस्ट पर लगाए इस से ज्यादा बिल्कुल मत लगाइए।




3.Post regularly


अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आगे जाना चाहते है सफल होना चाहते है तो आपको नियमित रूप से अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते रहना चाहिए।
8 biggest Blogging mistake in 2020 in hindi

Post Regularly


अगर आप नियमित रूप से अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते है चाहे तो आप एक नियम बना सकते है कि 2 दिन में पोस्ट करेगे या 1 week में पोस्ट लिखे और अपनी पुरानी पोस्ट को अपडेट करते रहे।  इससे होगा ये की आपके यूजर्स को भी पता रहेगा की आपके ब्लॉग पर नियमित रूप से नई पोस्ट आती रहती है तो वो daily आपके ब्लॉग पर विजिट करेगा और आपके blog पर अच्छा traffic आएगा।

अगर आप नियमित रूप से पोस्ट नहीं करते है तो आपके यूजर्स भी आपसे कनेक्ट नहीं हो पाएंगे और Google में भी आपके ब्लॉग की रैंक down हो जाएगी इसलिए आपको नियमित रूप से अपने ब्लॉग पर पोस्ट करनी चाहिए।




4. Answer comments


बहुत सारे blogger होते है जिनकी पोस्ट पर ढेर सारे लोग comments करते है पोस्ट के बारे में पूछते हैं उसमे अगर कोई गलती होती है तो कमेंट के जरिए बताते है लेकिन जो ब्लॉगर होते है वो उनसे intraction नहीं करते है उनके कॉमेंट का जवाब नहीं देते है। 

में आपको बता दू intraction करना बहुत ही बेहतर होता है इससे आपको अपने ब्लॉग के बारे में जो कमियॉ होती है उनके बारे में तो पता पड़ता ही है इसके अलावा अगर आप अपने यूजर्स के साथ intraction करते है तो यूजर्स का भी आपके ब्लॉग के प्रति लगाव बड़ता है तो आपको यह गलती नहीं करनी चाहिए।


5. Stay focused


दोस्तो कई सारे blogger क्या करते है की वो अपने टॉपिक से भटक जाते है यानी वो लिखते किसी और टॉपिक पर है लेकिन लिखते लिखते अपने टॉपिक स हटके लिखने लगते है। 

इस से आपके यूजर्स को यह पसंद नही आता है वो जिस टॉपिक पर पड़ने आए है या उन्हें जो जानकारी चाहिए वो उन्हें नहीं मिलती है। आप यह गलती ना करे जो टॉपिक आपने शुरू किया है उसपर ही अपनी पोस्ट लिखे।



6. Keep Updating


बहुत सारे ब्लॉगर क्या करते है कि वो अपनी पोस्ट को update नहीं करते है चाहें उनको उसके बारे में कोई कमी का पता भी चल जाए तो भी उस एडिट नहीं करते है।

आपको यह नहीं करना है अपने content को update करते रहना है इससे क्या होगा कि Google को भी पता पड़ेगा की आप समय-समय पर अपनी पोस्ट को अपडेट करते है तो आपकी रैंक पर इससे बहुत फर्क पड़ेगा तो आपको ये गलती बिल्कुल नही करनी है।


7. Too much guest posts


गेस्ट पोस्ट में क्या होता है कि कोई और ब्लॉगर आपके ब्लॉग पर अपनी पोस्ट लिखता है तो वो अपने नजरिए से अपनी भाषा में लिखता है जबकि आपके जो रेगुलर यूजर है उनको आपकी पोस्ट अच्छी लगती है वो आपके नजरिए को बेहतर समझते है तो आपको ये ध्यान रखना है की ज्यादा गेस्ट पोस्ट बिल्कुल नहीं रखनी है। 


8. See anylatic


कई सारे ब्लॉगर अपने anylatic पर ध्यान नहीं देते है। आपको यह बिल्कुल नहीं करना है आपको अपने anylatic पर नजर रखनी है कि आपकी audience को आपके कोंस टॉपिक ज्यादा पसंद आ रहे है।

 कोनसे पेज पर ट्रैफिक आ रहा है और किसपर कम हो गया है या क्यू नही आ रहा है तो आप उसके अनुसार अपनी पोस्ट को सुधार सकते है। आप अपने ब्लॉग के anylatic को नजरंदाज करने की गलती बिल्कुल ना करें।


दोस्तो आज मेंने आपको ऐसी 8 mistake बताई जो हर नया blogger करता है इसलिए उनका ब्लॉग इतना succesful नहीं होता है।

आप अगर यह मिस्टेक नहीं करते है जो बाते आपको बतायी गई है उनका ध्यान रखते हुए पोस्ट लिखते है तो आपको blogging में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें comment के माध्यम से बता सकते है, और आप इसे अपने मित्रो के साथ जरूर शेयर करे धन्यवाद।

8 best free Keyword research tools in 2020

Patal Lok web series review: फिल्मों से कहीं बेहतर है सीरीज

Blogging Hindi mein kare ya English mein