Oneplus 8 review, price, features Hindi mein

नमस्कार दोस्तो स्वागत हे आपका मेरे ब्लॉग में  में आपको Oneplus 8 सीरीज के बारे में बताता हु हालाकि भारतीय बाजार में इसे सबसे पहले उतारा गया था पर लॉकडाउन के चलते इसकी बिक्री शुरू नहीं हो पाई थी।


इसके अलावा वनप्लस  कंपनी 18 मई को दोपहर 2 बजे एक स्पेशल अर्ली एक्सेस सेल की मेजबानी करेगी, जिसमें वनप्लस 8 5G को लिमिटेड स्टॉक में उपलब्ध कराया जाएगा।


इस सीरीज में Oneplus 8 व Oneplus 8 pro दो वेरिएंट उपलब्ध है।29 may से इसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू हो जाएगी। आप अभी इस ऑनलाइन amzon पर Pre book भी करा सकते है।

Oneplus 8 price review release date hindi

Oneplus 8 reviews and features in hindi



Price and features in India


Oneplus 8

Storage वेरिएंट 41,999 में मिलेगा।
  • 8GB RAM और 128GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपए है।
  • प्रीमियम वेरिएंट 12GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 49,999 है।



Oneplus 8 pro

  • Oneplus 8 pro के 8 GB RAM और 128 GB Storage वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए है।
12 GB RAM और 256 GB storage वेरिएंट की कीमत 59,999 है।

One plus 8 


Design

  • Polished design, vertical rear camera bump
  • Tall in tha hand but light: 160.2mm × 72.9mm × 8mm, 163gm
  • No pop up selfie camera opting insted for a less-flashy punch-hole


Camera

  • Three rear cameras: 48mp main, 26mp ultra wide and 2mp macro
  • 4k 60FPS video
  • 16mp front facing-camera


Display

  • 6.55 inch Amoled display
  • FHD+resolution, 90hz refresh rate
  • Curved waterfall-style display edges


Specs and performance

  • Snapdragon 865 chipest with a 5g modem feels fast all-around
  • 8Gb RAM with 128GB of Storage, or 12Gb RAM with 256Gb of Storage


Battery

  • 4300mah battery lasts beyond a full day
  • Wrap charge 30T charger fully recharges in a hour
  • doesn't support wireless charging: it's a 8 pro only-feature


क्या मुझे Oneplus 8 खरीदना चाहिए?


आपको क्यूं खरीदना चाहीये

आप इसे खरीद सकते है अगर आप कम कीमत पर high specs और 5g चाहते है और एक लाइट मोबाइल चाहते है तो आपको इसे जरूर खरीदना चाहिए 

आपको क्यूं नहीं खरीदना चाहिए

अगर आप अपने मोबाइल में एक powerfully zoom camera चाहते है तो नहीं खरीदे।
इसके अलावा यदि आप वायरलेस चार्जिंग (और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग) चाहते हैं, तो कहीं और देखें।

मैने आपको Oneplus 8 के रिव्यूज फीचर व प्राइस बता दी है अगर आप इसे pre book करवाना चाहते है तो यहां क्लिक करे